Jansetu Mpcg
Jansetu Mpcg

मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट करने वाले बाउंसर गिरफ्तार


 Set Favorite    Watch Later     Embed URL


Jansetu Mpcg


Published on May 27, 2025
मेकाहारा अस्पताल में पत्रकारों से मारपीट करने वाले बाउंसर गिरफ्तार चाकूबाजी की घटना के घायल पीड़ित से जुड़ी रिपोर्टिंग करने अस्पताल पहुंचे थे राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ रविवार देर रात रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में बाउंसरों ने मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट की। न्यूज़ चैनल के एक रिपोर्टर चाकूबाजी की घटना के घायल पीड़ित से जुड़ी रिपोर्टिंग करने अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन बाउंसरों ने रिपोर्टिंग करने से रोकने की कोशिश करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। मामला तब और बिगड़ गया जब बाउंसर एजेंसी का संचालक वसीम बाबू पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचा और अपने तीन साथियों के साथ पत्रकारों को खुलेआम धमकाने लगा यहां तक कि महिला सुरक्षा कर्मियों को भी हटाकर पत्रकारों को धक्का-मुक्की की गई। मौदहापारा थाना पुलिस ने बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू और दो अन्य बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का जुलूस निकालते हुए इलाके में घुमाया, ताकि दूसरों को भी कड़ा संदेश दिया जा सके। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि पत्रकारों को धमकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अस्पताल प्रबंधन ने भी संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
(read more)



More